Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंससोनी ग्रुप ने रद्द किया जी एंटरटेनमेंट के साथ विलय समझौता

सोनी ग्रुप ने रद्द किया जी एंटरटेनमेंट के साथ विलय समझौता

नई दिल्ली (हि.स.)। सोनी ग्रुप ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) के साथ 10 अरब अमेरिकी डॉलर के विलय समझौते को रद्द कर दिया है। सोनी ग्रुप ने इस संबंध में जी को पत्र भेजकर विलय प्रक्रिया को समाप्त करने जानकारी दी है। सोनी के इस फैसले से पिछले दो साल से जारी विलय की प्रक्रिया खत्म हो गई है।

जी एंटरटेनमेंट ने सोमवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट ने जी एंटरटेनमेंट के साथ होने वाले विलय समझौते को समाप्त कर दिया है। जी के मुताबिक सोनी ने जी एंटरटेनमेंट से टर्मिनेशन फ़ीस के तौर पर 748 करोड़ रुपये की मांग की है। सोनी और जी के बीच होने वाले इस समझौते से 10 अरब अमेरिकी डॉलर का मीडिया उद्यम बनकर खड़ा होने की उम्मीद थी।

सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन ने 22 दिसंबर, 2021 को इस समझौते का ऐलान किया था। सोनी ने जी के साथ इस समझौते को खत्म करने की वजह विलय समझौते की शर्तों को पूरा नहीं करना बताया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर