Thursday, December 26, 2024
Homeहेडलाइंसत्यौहारों के लिये स्पेशल ट्रेनों का संचालन, स्टेशनों एवं ट्रेनों में रेलवे...

त्यौहारों के लिये स्पेशल ट्रेनों का संचालन, स्टेशनों एवं ट्रेनों में रेलवे ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

त्यौहारों के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा लगभग 7500 विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं। स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं तथा गाड़ियों की आवागमन की सही समय की देखरेख के लिए रेलवे बोर्ड, जोनल रेलवे मंडल तथा स्टेशन स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जो किसी तरह की समस्या से निपटने के लिए मौजूद है। 

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं। कतारबद्ध तरीके से यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था देखने भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात किए हैं। कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे ने अतिरिक्त कोच व रेक की ब्यवस्था रिज़र्व में की हैं जिसे अधिक भीड़ होने पर इन्हें तत्काल स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा सके।

पश्चिम मध्य रेल से चलाई जा रही विशेष रेलगाड़ियां

1) रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन। 

2) रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन।

3) जबलपुर-दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन।

4) कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन। 

5) कटनी साऊथ-चोपन-कटनी साऊथ स्पेशल ट्रेन।

पश्चिम मध्य रेल द्वारा आगामी त्योहार के दौरान रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ रही भीड़ की संभावना को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपाय सुनिश्चि‍त किये हैं। ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर आने-जाने वाले स्थानों पर सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ किया गया है, साथ ही प्लेटफार्म में आने-जाने वाले यात्रियों के सामान को चेक किया जा रहा है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। आरपीएफ द्वारा यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश कराया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल की अतिरिक्‍त तैनाती:- प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ एवं जीआरपी एवं वाणिज्य विभाग के कर्मचारी   तैनात किए गए हैं। ट्रेनों में भी रेलवे सुरक्षा बल की संख्या बढ़ाई गई है।

सभी यात्रियों से अपील की जाती है कि वे यात्रा के दौरान अपने सामान की देखभाल करें और संदिग्ध वस्तुओं को रेलवे परिसर में न लाएं। ट्रेनों में उतरते एवं चढ़ते समय सावधानी बरतें। रेलवे स्टेशनों और प्लेटफार्मों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी बढ़ाई गई है, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। रेलवे स्टेशनों पर 24×7 नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की समस्या के लिए तुरंत सहायता प्राप्त करने के लिए संपर्क करने का आग्रह किया जाता है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर