Tuesday, January 7, 2025
Homeहेडलाइंसखेलअंतिम एक दिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर भारत...

अंतिम एक दिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज अपने नाम की

वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 एक दिवसीय मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीजज ने क्रिस गेल के धमाकेदार 72 रनों और लुइस के 43 रनों की बदौलत 240 रन बनाये। भारत की ओर से खलील ने 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी को दो तथा चहल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली नाबाद 114 और श्रेयस अय्यर 65 रनों के दम पर भारत ने बारिश से बाधित तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। बारिश के कारण मैच 35 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था और भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 255 रनों का लक्ष्य मिला था। भारत ने ये लक्ष्य 32.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर