Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसखेलभारत ने तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को दी मात, किया...

भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को दी मात, किया क्लीन स्वीप

रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 202 रन से मात दे दी। इसके साथ ही भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से यह टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। वहीं भारत ने लगातार 11 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 497 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ऑल आउट करते हुए फॉलोऑन खिलाया और दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका को 133 रन पर समेट दिया। सीरीज में दो शतक और एक दोहरा शतक बनाने वाले रोहित शर्मा मैन ऑफ सीरीज रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर