Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसखेलभारत ने पाकिस्तान को विश्वकप में 7सातवीं बार हराया

भारत ने पाकिस्तान को विश्वकप में 7सातवीं बार हराया

इंग्लैंड के ओल्डट्रैफड़ में विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के भारत और पाकिस्तान के बीच खेले मैच में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 89 रन से हरा दिया। भारत की पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में ये लगातार सातवीं जीत है।
मैच में रोहित शर्मा 140 रन की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पारी 77 रन और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के 57 रनों के योगदान दिया।
भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाये। 337 रन के विशाल ललक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 6 विकेट पर 40 ओवर में 212 रन ही बना पाई। जब मैच का 36वां ओवर फेंका जाना था तभी बारिश शुरू हो गई। वर्षा बाधित इस मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य मिला था। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 2, विजय शंकर ने 2 व हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट हासिल किए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के 140 रन करियर के 24वें और विश्वकप में दूसरे शतक, केएल राहुल के 57 और विराट कोहली करियर के 51वे अर्धशतक 77 रन की पारी की बदौलत पर निर्धारित 50 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 336 रन का स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान की ओर से अमीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर