Friday, January 10, 2025
Homeहेडलाइंसखेलमहिला कबड्डी टीम ने दिलाया रजत पदक, ईरान ने जीता गोल्ड

महिला कबड्डी टीम ने दिलाया रजत पदक, ईरान ने जीता गोल्ड

18वें एशियाई खेलों के छठवें दिन भारत को जोर का झटका लगा है। स्वर्ण पदक की दावेदारी भारतीय महिला कबड्डी टीम को फाइनल मुकाबले में ईरान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ईरान ने भारत को हराकर यह मुकाबला 27-24 से जीत लिटा। पिछले दो एशियाई खेलों में लगातार भारतीय महिला टीम गोल्ड मेडल जीत रही थी, लेकिन इस बार उसे सिल्वर से ही सतोष करना पड़ेगा। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान की पुरुष टीम ने भारत की पुरुष टीम को शिकस्त दी थी। एशियन गेम्स में यह पहला अवसर है, जब भारत की पुरुष और महिला टीम दोनों को ईरान के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया। पहला राउंड खत्म होने तक भारतीय टीम 13-11 से आगे थी, लेकिन दूसरे राउंड में खेल बदल गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर