Saturday, January 11, 2025
Homeहेडलाइंसखेलमुक्केबाज मैरी कॉम बनी ट्राइब्‍स इंडिया की ब्रांड एम्‍बेसडर

मुक्केबाज मैरी कॉम बनी ट्राइब्‍स इंडिया की ब्रांड एम्‍बेसडर

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मैरी कॉम को ट्राइब्‍स इंडिया और ट्राइफेड ने ट्राइब्‍स इंडिया का ब्रांड एम्‍बेसडर नियुक्त किया है। जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने विश्‍व मुक्‍केबाजी चैंपियन सुश्री मैरी कॉम को ट्राइब्‍स इंडिया का ब्रांड एम्‍बेसडर नियुक्‍त किया तथा पंच तंत्र दीवाली संकलन जारी किया।
इस अवसर पर एनएफडीसी द्वारा निर्मित चार वीडियो भी जारी किए गए, जिनमें ब्रांड एम्‍बेसडर सुश्री मैरी कॉम को ट्राइब्‍स इंडिया के जनजातीय उत्‍पादों को प्रोत्‍साहित करते हुए दिखाया गया है। पंच तंत्र में हथकरघा और दस्‍तकारी सहित जनजातीय उत्‍पादों की श्रेणी पेश की गई है, जिन्‍हें विश्‍व मुक्‍केबाजी चैंपियन सुश्री मैरी कॉम प्रेरित और प्रोत्‍साहित करती हैं। इस अवसर पर ट्राइफेड के अध्‍यक्ष आरसी मीणा, जनजातीय कार्य सचिव दीपक खांडेकर और ट्राइफेड के प्रबंध निदेशक प्रवीण कृष्‍ण उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर