Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसखेलरोहित के शतक की बदौलत वर्ल्ड कप में भारत का शानदार आगाज़

रोहित के शतक की बदौलत वर्ल्ड कप में भारत का शानदार आगाज़

साउथैंपटन में खेले गए आईसीसी विश्व कप के एक अहम मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। टीम दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 228 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 47.3 ओवर में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। भारत की ओर से ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार नाबाद शतक लगाया, जिसके लिए रोहित को मैच ऑफ द मैच का खिताब मिला। टीम इंडिया के लिए धोनी ने 34, केएल राहुल ने 26 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 15 रन बनाए, वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने दो विकेट तथा फहेलुकवायो और क्रिस मॉरिस ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के महज 24 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। उसके बाद युजवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका के मध्य क्रम की कमर तोड़ दी। दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन ही बना सकी। भारत के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह व भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए वही कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला।

संबंधित समाचार

ताजा खबर