Tuesday, January 14, 2025
Homeहेडलाइंसखेलहलवे की रस्‍म के साथ वर्ष 2019-20 का आम बजट छपने की...

हलवे की रस्‍म के साथ वर्ष 2019-20 का आम बजट छपने की प्रक्रिया शुरू

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में आज दोपहर नॉर्थ ब्लॉक में हलवे की रस्‍म के साथ आम बजट 2019-20 की छपाई प्रक्रिया शुरू हो गई।
केंद्रीय आम बजट 5 जुलाई को पेश किया जाना है। बजट की गोपनीयता बनाए रखने के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों को बंद रहना होता है। केंद्रीय बजट की प्रस्तुति तक की अवधि तक सभी अधिकारियों को नॉर्थ ब्लॉक में स्थित बजट प्रेस में ही रहना होता है। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में बजट पेश किए जाने के बाद ही ये अधिकारी और कर्मचारी अपने प्रियजनों के साथ संपर्क कर पाते हैं।
हलवा रस्‍म में केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव एससी गर्ग, राजस्व सचिव एबी पांडे, डीएफएस में सचिव राजीव कुमार, डीआईपीएएम में सचिव अतनु चक्रवर्ती आदि शामिल थे।
सीबीडीटी के अध्यक्ष पीसी मोदी, सीबीआईसी के अध्यक्ष पीके दास, सीबीडीटी और सीबीआईसी के सदस्य तथा संयुक्त सचिव (बजट) अरविंद श्रीवास्तव के अलावा बजट तैयार करने और उसकी छपाई की प्रक्रिया में शामिल वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी इस अवसर पर मौजूद थे। बाद में, वित्त मंत्री ने प्रेस का दौरा किया और छपाई प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्‍त की।

संबंधित समाचार

ताजा खबर