Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलडब्ल्यूपीएल नीलामी में 19 खिलाड़ियों पर लगी बोली, सिमरन शेख रहीं सबसे...

डब्ल्यूपीएल नीलामी में 19 खिलाड़ियों पर लगी बोली, सिमरन शेख रहीं सबसे महंगी प्लेयर

बेंगलुरु (हि.स.)। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का समापन हो गया है। बेंगलुरु में रविवार हुई इस नीलामी में पांच टीमों ने मिलकर कुल 19 खिलाड़ियों को खरीदा। इन पर कुल 9.05 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसी के साथ सभी टीमों ने अपना 18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड तैयार कर लिया है।

आज पहली बोली वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन पर लगी। उन्हें गुजरात जायंट्स ने 01 करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। उन्हें खरीदने में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में गुजरात जायंट्स 01 करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदने में कामयाब रही।

सिमरन शेख रहीं सबसे महंगी खिलाड़ी

डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए नीलामी में बिकीं खिलाड़ियों में सबसे महंगी खिलाड़ी सिमरन शेख रहीं। उन्हें 1.9 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर गुजरात जायंट्स ने अपने साथ जोड़ा। सिमरन शेख को खरीदने को लेकर दिल्‍ली कैपिटल्‍स और गुजरात जायंट्स में कड़ी जंग देखने को मिली और बोली 01 करोड़ के पार पहुंच गई। इसके बाद भी बोली बढ़ती रही, लेकिन अंत में दिल्‍ली पीछे हट गई और 1.90 करोड़ में सिमरन को गुजरात जायंट्स ने ले लिया।

अनकैप्ड खिलाड़ी जी. कमलिनी की किस्मत चमकी

अनकैप्ड खिलाड़ी जी. कमलिनी को मुंम्बई ने 1.6 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर खरीदा है। 16 वर्षीय खिलाड़ी को खरीदने में दिल्ली कैपिटल्स ने भी दिलचस्पी दिखाई लेकिन अंत में बाजी मुंबई ने मारी।

प्रेमा रावत को आरसीबी ने खरीदा

ऑलराउंडर प्रेमा रावत को रॉयल चैलेंडर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 1.20 करोड़ में खरीदा है। प्रेमा का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था। प्रेमा को खरीदने के लिए दिल्‍ली ने बोली की शुरुआत की लेकिन जल्‍द ही इसमें बेंगलुरु उतर गई और बोली 01 करोड़ के ऊपर पहुंच गई। आखिर में दिल्‍ली पीछे हट गई और बेंगलुरु ने 1.20 करोड़ में खरीद लिया।

गुजरात ने लगाई आखिरी बोली

गुजरात जायंट्स ने आखिरी दो बोली लगाई। गुजरात ने डेनियल गिब्सन को 30 लाख रुपये में खरीदा, जबकि प्रकाशिका नाइक को 10 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

कई बड़े नामों को नहीं मिला कोई खरीदार

इंग्लैंड की खिलाड़ी हीथर नाइट अनसोल्‍ड रहीं। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। भारत की स्नेह राणा को भी कोई खरीदार नहीं मिला। वह ऑक्शन में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ आई थीं। ऑस्ट्रेलिया की लौरा हैरिस भी नहीं बिकीं। उन्होंने अपना बेस प्राइस 10 लाख रुपये रखा था। साउथ अफ्रिका की खिलाड़ी लिजेल ली को भी किसी ने नहीं खरीदा। इनके अलावा भी कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहीं।

खरीदी गईं 19 खिलाड़ीसिमरन शेख – गुजरात जायंट्स – 1.90 करोड़ रुपयेडिएंड्रा डॉटिन – गुजरात जायंट्स – 1.70 करोड़ रुपये

जी कमलिनी – मुंबई इंडियंस – 1.60 करोड़ रुपयेनदीन डी क्लर्क – मुंबई इंडियंस – 30 लाख रुपयेनंदिनी कश्यप – दिल्ली कैपिटल्स – 10 लाख रुपये

प्रेमा रावत – आरसीबी – 1.20 करोड़ रुपये

एन. चरानी – दिल्ली कैपिटल्स – 55 लाख रुपये

आरुषि गोयल – यूपी वॉरियर्स – 10 लाख रुपये

क्रांति गौड़ – यूपी वॉरियर्स – 10 लाख रुपये

संस्कृति गुप्ता – मुंबई इंडियंस – 10 लाख रुपये

जोशीथा वीजे – आरसीबी – 10 लाख रुपये

सारा ब्राइस – दिल्ली कैपिटल्स – 10 लाख रुपये

अलाना किंग – यूपी वॉरियर्स – 30 लाख रुपये

राघवी बिस्ट – आरसीबी – 10 लाख रुपये

जाग्रवी पवार – आरसीबी – 10 लाख रुपये

निकी प्रसाद – दिल्ली कैपिटल्स – 10 लाख रुपये

अक्षिता माहेश्वरी – मुंबई इंडियंस – 20 लाख रुपये

डेनिएल गिब्सन – गुजरात जायंट्स – 30 रुपये लाख

प्रकाशिका नाईक – गुजरात जायंट्स – 10 लाख रुपये

नीलामी के बाद सभी पांच टीमों का पूरा स्क्ववॉड

मुंबई इंडियंस- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, नताली साइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, साइका इशाक, जिंतिमनी कलिता, सजीवन सजना, कीर्तना बालाकृष्णन, शबनम इस्माइल।

नीलामी में खरीदे खिलाड़ी: जी कमलिनी (1.6 करोड़), नदीन डी क्लर्क (30 लाख), अक्षिता माहेश्वरी (20 लाख), संस्कृति गुप्ता ( 10 लाख)।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – स्मृति मंधाना (कप्तान), एस मेघना, ऋचा घोष, एलिस पैरी, जॉर्जिया वेयरहेम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डेनियल व्याट।

नीलामी में खरीदे खिलाड़ी: प्रेमा रावत (1.2 करोड़), जोशीथा वीजे (10 लाख), राघवी बिष्ट (10 लाख), जाग्रवी पवार (10 लाख)।

गुजरात जायंट्स – बेथ मूनी, हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवेर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा, एशले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, काशवी गौतम, भारती फुलमाली।

नीलामी में खरीदे खिलाड़ी: सिमरन शेख (1.9 करोड़), डिएंड्रा डॉटिन (1.7 करोड़), डेनियल गिब्सन (30 लाख), प्रकाशिका नाईक (10 लाख)।

दिल्ली कैपिटल्स – मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, एलिस कैप्सी, मारिजैन कैप, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, तितास साधु, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड।

नीलामी में खरीदे खिलाड़ी: एन. चरानी (55 लाख), नंदिनी कश्यप (10 लाख), सारा ब्राइस (10 लाख), निकी प्रसाद (10 लाख)।

यूपी वॉरियर्स – एलिसा हीली (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, चमारी अटापट्टू, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, वृंदा दिनेश।

नीलामी में खरीदे खिलाड़ी: अलाना किंग (30 लाख), अरुषी गोयल (10 लाख), क्रांति गौड़ (10 लाख)।

संबंधित समाचार

ताजा खबर