Sunday, January 12, 2025
Homeहेडलाइंसखेलमतगणना स्थल पर निर्बाध विद्युत सप्लाई के लिए 65 अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे तैनात

मतगणना स्थल पर निर्बाध विद्युत सप्लाई के लिए 65 अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे तैनात

मतगणना दिवस 4 जून को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के मार्गदर्शन में मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम पर निर्बाध विद्युत सप्लाई हेतु प्रभावी तैयारियां की जा रही है।

शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि मतगणना दिवस 4 जून को नेहरू स्टेडियम पर ट्रीपल पावर सप्लाई की व्यवस्था रहेगी। 11 केवी उच्चदाब के जावरा कंपाउंड फीडर, छावनी फीडर एवं रेसीडेंसी फीडर से निर्बाध सप्लाई रहेगी।

उक्त फीडरों की दक्षिण शहर संभाग कार्यपालन यंत्री डीके तिवारी द्वारा सघन पेट्रोलिंग भी कराई जा रही है। शहर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि मतगणना दिवस को नेहरू स्टेडियम क्षेत्र में करीब 65 अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे। जिसमें 10 बिजली इंजीनियर भी शामिल हैं। अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनेगा। जिसमें 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर