Monday, January 13, 2025
Homeहेडलाइंसखेलजनता एक्सप्रेस की जनरल बोगी में रखे ट्राली बैग में मिली महिला...

जनता एक्सप्रेस की जनरल बोगी में रखे ट्राली बैग में मिली महिला की सिर कटी लाश, मचा हड़कंप

मीरजापुर (हि.स.)। मीरजापुर जनपद के चुनार जक्शन पर शुक्रवार को मुंबई जनता एक्सप्रेस ट्रेन में लाल रंग के ट्राली बैग में एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिलने से रेलवे विभाग में हड़कम मच गया। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

चौकी प्रभारी जीआरपी रमाशंकर यादव ने बताया कि ट्रेन संख्या (13201) अप मुंबई जनता एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों ने रेलवे को सूचना दिया कि ट्रेन के जनरल कोच में एक लाल रंग का ट्रॉली बैग रखा हुआ है, जो लावारिस हालत में है। कई स्टेशन गुजर जाने के बाद भी कोई इसे ले नहीं जा रहा है।

दिल्ली की ओर जाने वाली मुम्बई जनता एक्सप्रेस चुनार जंक्शन पर अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से सात बजकर पांच मिनट पर प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने ट्रॉली बैग को ट्रेन से उतार कर चेक करना शुरू कर दिया। बैग खोलने पर उसमें एक 30 वर्षीय महिला की सिर कटी अर्धनग्न हालत में रखी लाश मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर