Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलअनन्या पांडे ने दी खुशखबरी, बनने जा रहीं हैं मौसी

अनन्या पांडे ने दी खुशखबरी, बनने जा रहीं हैं मौसी

एक्ट्रेस अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे पिछले साल इवोर मैक के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। अब शादी के एक साल बाद अलाना मां बनने वाली हैं। ऐसे में अनन्या भी मौसी बन जाएंगी। यह खुशखबरी अनन्या ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है।

अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि उनकी बहन अलाना मां बनने वाली हैं। अनन्या ने अलाना और उनके पति का एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मैं अब मौसी बनने वाली हूं।”

अलाना के प्रेग्नेंट होने से उनकी बहन अनन्य बेहद खुश हैं। हाल ही में उन्होंने एक मैटरनिटी फोटोशूट कराया। इस फोटोशूट में अलाना अपने पति के साथ जंगल में पोज देती नजर आईं। अनन्या ने उसी फोटोशूट का वीडियो बनाकर यह खुशखबरी दी है।

अलाना चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और फिटनेस प्रशिक्षक डीन पांडे की बेटी हैं। अनन्या की चचेरी बहन पेशे से एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। जबकि अनन्या के जीजू इवोर एक फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर हैं। अलाना और इवोर ने शादी से पहले दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इसके बाद इवोर ने मालदीव में अलाना को प्रपोज किया। फिर दोनों 2021 में हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर