Saturday, January 11, 2025
Homeहेडलाइंसखेलआक्रोश में बिजली कर्मी, MPEBTKS ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दी...

आक्रोश में बिजली कर्मी, MPEBTKS ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दी आंदोलन की चेतावनी

जबलपुर में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन देवेंद्र पटेल और आउटसोर्स कर्मी विष्णु प्रताप पटेल के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद से बिजली कर्मियों में बेहद आक्रोश है और वे मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली कर्मी अन्ना मोहल्ला उजार पुरवा में मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे, उसी समय आम के पेड़ की टहनी काट कर जमीन पर गिराई, जिसके बाद असामाजिक तत्वों ने बिजली कर्मियों के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में दोनों बिजली कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि इस घटना के बाद बिजली कर्मियों में बेहद आक्रोश है। बिजली कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ ही जानलेवा हमला करने की धाराओं के सख्त कार्यवाही की जाए।

इस संबंध में संघ  के पदाधिकारियों ने लॉर्डगंज थाना प्रभारी ज्ञापन पत्र सौंपा, इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मांग की गई है कि विद्युत कर्मियों के ऊपर प्राण घातक हमला करने वाले एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार किया जावे अन्यथा संघ मजबूर होकर आंदोलनात्मक कार्यवाही करेगी, जिससे किसी भी प्रकार का विद्युत अवरोध होने पर शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।

संघ के शशि उपाध्याय, लखन सिंह राजपूत, अजय कश्यप, मुकेश पटेल, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, राजेश यादव, मदन पटेल, दशरथ शर्मा आदि ने थाना प्रभारी से मांग की है कि असामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर