Thursday, January 9, 2025
HomeहेडलाइंसखेलArchery World Cup-3: भारतीय कंपाउंड महिला टीम ने फाइनल जीता, स्वर्ण पदक...

Archery World Cup-3: भारतीय कंपाउंड महिला टीम ने फाइनल जीता, स्वर्ण पदक की लगाई हैट्रिक

नई दिल्ली (हि.स.)। शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय कंपाउंड महिला टीम ने शनिवार को तुर्की के अंताल्या में तीरंदाजी विश्व कप स्टेज-3 के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता।

ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की भारतीय तिकड़ी ने खिताबी मुकाबले में छठी रैंकिंग वाली एस्टोनिया (232-229) को हराया। इसी के साथ भारतीय तिकड़ी की 2024 में तीरंदाजी विश्व कप में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी हुई। टीम ने इस साल की शुरुआत में शंघाई और येचियन में आयोजित पिछले चरणों में स्वर्ण पदक जीते थे।

स्टेज 3 में, भारत को पहले दौर में बाई मिली, जिसमें केवल 10 देश शामिल थे, तथा फिर उसने अल साल्वाडोर को 235-227 से तथा मेजबान तुर्की को 234-227 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रियांश, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश फुगे की मौजूदगी वाली शीर्ष भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में तुर्की से 236-236 (शूट-ऑफ 30*-30, तुर्की ने सेंटर के करीब शॉट मारा) से हार गई।

भारत कांस्य पदक के मैच में भी फ्रांस से 236-235 से हार गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर