Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसबुलंद हौसलों के साथ दुर्गम पहाडिय़ों पर डटे हैं सेना के वीर...

बुलंद हौसलों के साथ दुर्गम पहाडिय़ों पर डटे हैं सेना के वीर जवान: प्रधानमंत्री मोदी

आज से संसद का मानसून सत्र आरंभ हो रहा है. मानसून सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों को संबोधित किया. 

प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि हिंदी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस अवसर पर हिंदी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जब हमारी सेना के वीर जवान हिम्मत के साथ, जज्बे के साथ, बुलंद हौसलों के साथ, दुर्गम पहाडिय़ों में डटे हुए हैं. कुछ समय के बाद बर्फबारी भी शुरू होगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे कठिन समय में संसद का सत्र शुरू हो रहा है. एक तरफ कोरोना है और दूसरी तरफ कर्तव्य. सांसदों ने कर्तव्य का पथ चुना है. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. इस बार लोकसभा और राज्यसभा अलग-अलग समय पर चलेगी. इस बार शनिवार और रविवार को भी सदन चलेगा. सभी सांसद इस पर सहमत हैं.

संबंधित समाचार

ताजा खबर