Tuesday, January 7, 2025
Homeहेडलाइंसखेलऑस्ट्रेलियाई मीडिया वेबसाइट ने चुनी साल की बेस्ट टेस्ट क्रिकेट टीम, जसप्रीत...

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया वेबसाइट ने चुनी साल की बेस्ट टेस्ट क्रिकेट टीम, जसप्रीत बुमराह को बनाया कप्तान

कैनबरा (हि.स.)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एक मीडिया वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू (cricket.com.au) ने मेलबर्न टेस्ट के बाद इस साल की बेस्ट टेस्ट टीम चुनी है। इस टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस को टीम में भी जगह नहीं दी गई है।

वेबसाइट ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने साल के अंतिम दिन अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन की घोषणा करते हुए कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया भर की क्रिकेट टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए 11 सदस्यीय टीम चुनी गई है। टीम में भारत के दो, इंग्लैंड के तीन, न्यूजीलैंड के दो, ऑस्ट्रेलिया के दो और श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है।

मीडिया वेबसाइट की चयनित टीम में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा भारत के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी जगह मिली है। वहीं इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे बल्लेबाज जो रूट भी हिस्सा हैं। उनके साथ इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट और हैरी ब्रूक भी टीम में शामिल हैं।

इसके अलावा, न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी ऑलराउंड रचिन रविंद्र और तेज गेंदबाज मैट हेनरी को भी टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी और तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड भी टीम का हिस्सा हैं। वहीं, श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस और दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज भी 11 सदस्यीय टीम में है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर