Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम ने जीता यूएस ओपन मुकाबला

ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम ने जीता यूएस ओपन मुकाबला

यूएस ओपन 2020 के पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम ने नया इतिहास रच दिया है। डॉमिनिक थीम ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 (6) से हराया।

यूएस ओपन टेनिस चैम्पियनशिप में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम दोनों ही पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे ज्वेरेव ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले दो सेट अपने नाम कर लिए और थीम को कोई मौका नहीं दिया।

तब ऐसा लग रहा था कि वो आसानी से खिताब अपने नाम कर लेंगे, लेकिन थीम ने उसके बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार दो सेट जीत लिए मुकाबला पांचवें और निर्णायक सेट तक पहुंच गया। पांचवें सेट में दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई और मुकाबला 6-6 की बराबरी पर पहुंच गया, लेकिन अनुभव का लाभ उठाते हुये थीम ने मुकाबला जीत लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर