Saturday, January 11, 2025
Homeहेडलाइंसखेल'बिग बॉस' के 17वें सीजन का आखिरी हफ्ता जल्द ही शुरू होगा,...

‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन का आखिरी हफ्ता जल्द ही शुरू होगा, बाहर हुईं आयशा खान

‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन का आखिरी हफ्ता जल्द ही शुरू होगा। यह वीकेंड घर पर रहने वाले सदस्यों के रिश्तेदारों से भरा है। लाइव परफॉर्मेंस के बाद वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में आईं आयशा खान शो से बाहर हो गई हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इस वीडियो में आयशा घर से बाहर निकलकर सभी सदस्यों से मुलाकात करती नजर आ रही हैं। इस वक्त अंकिता इमोशनल होती नजर आ रही हैं। विक्की आयशा को गले लगाते हुए कहते दिख रहे हैं कि वह अपने परिवार का ख्याल रखें। साथ ही बाकी सदस्य भी आयशा को अलविदा कहते नजर आ रहे हैं। इस पर मनारा आयशा से कहती हैं, “जल्द ही हैदराबाद में आपकी फिल्म के प्रीमियर पर मिलती हूं।” इसके बाद आयशा मुनव्वर से हाथ मिलाती हैं और कहती हैं कि सफर यहीं खत्म होता है। ये सुनकर मुनव्वर बिना कुछ कहे उन्हें अलविदा कहते नजर आते हैं।

मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा, अरुण मशेट्टी के साथ अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालविया अंतिम सप्ताह में पहुंच गए हैं। तो कौन होंगे ‘बिग बॉस 17’ के टॉप 5 सदस्य और ट्रॉफी पर नाम कौन उकेरेगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर