Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलभाजपा के प्रचार की नई शैली: यूं समझें स्टार प्रचारकों की रणनीति

भाजपा के प्रचार की नई शैली: यूं समझें स्टार प्रचारकों की रणनीति

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के तीन बड़े स्टार प्रचारक हैं- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार दिन में दो राज्यों में दो बड़ी रैली करते हैं और दोनों में से किसी एक राज्य में रोड़ शो भी करते हैं। यानि एक दिन में तीन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जो भारी संख्या में जन समुदाय से जुड़े होते हैं।

दूसरी तरफ भाजपा के चाणक्य समझे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह सामान्य तौर पर जिस राज्य में सायंकाल की सभा या रोड़ शो करते हैं वे वहां रात्रि विश्राम भी करते हैं और अगले दिन भी वहां एक कार्यक्रम करके किसी दूसरे राज्य में जाते हैं। वे इस दौरान कार्यकर्ताओँ की एक बैठक बुलाकर पूरे हालात की समीक्षा भी करते हैं और आवश्यक रणनीति भी समझाते हैं। वहीं भाजपा अध्यक्ष एक दिन में एक ही राज्य में डेरा डालते हैं और पूरे दिन में वहां के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, जनसभा या रोड़ शो आयोजित करते हैं।

प्रधानमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कल राजस्थान के बाडमेर में जनसभा की और दौसा में रोड़ शो किया था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की देश को बांटने वाली और संविधान के नाम पर देश को गुमराह करने, बाबा साहेब आम्बेडकर को अपमानित करने वाली, विकास विरोधी और देश विरोधी राजनीति पर जमकर तीखे प्रहार किये। प्रधानमंत्री शनिवार को किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे बल्कि वे दिल्ली में रहकर रणनीतिक तैयारियों का जायजा लेंगे। बताया जा रहा है कि वे भाजपा के संकल्प पत्र (मैनिफेस्टो) को अंतिम रूप देने वाले हैं। भाजपा आम्बेडकर जयंती पर अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है। इसके अलावा पहले चरण के मतदान से पूर्व वाले सुपर संडे सहित बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर रविवार (14 अप्रैल) को प्रधानमंत्री के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

बीती रात गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा के समर्थन में तमिलनाडु के मदुरै में आयोजित रोड़ शो में हिस्सा लिया। इस दौरान मदुरै की सड़कों पर हजारों हजार समर्थक उमड़ पड़े। तमिलनाडु में भाजपा के समर्थन में ऐसा उत्साह पहली बार देखा जा रहा है। अमित शाह आज तमिलनाडु के ही सुप्रसिद्ध नगर कन्याकुमारी में सुबह 11 बजे रोड़ शो करेंगे। इसके बाद वे सायंकाल 4 बजे राजस्थान के अलवर शहर के हरसौली नामक स्थान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। सायंकाल 6 बजे वे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दिन भर नागालैंड में रहने वाले हैं। वे वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर