Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलशेयर बाजार में लौटी तेजी, उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद...

शेयर बाजार में लौटी तेजी, उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

नई दिल्ली (हि.स.)। लगातार 3 दिन तक गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रिकवरी मोड में नजर आया। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। दिन के कारोबार में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में बने रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.70 प्रतिशत और निफ्टी 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

पूरे दिन के कारोबार के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और मेटल सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। इसी तरह ऑटोमोबाइल और एनर्जी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा फार्मास्यूटिकल, रियल्टी और आईटी शेयरों में भी खरीदारी होती रही। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। मेटल, आईटी, कैपिटल गुड्स, ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और पावर इंडेक्स 1 से लेकर 2 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 373.54 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 369.50 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों ने आज के कारोबार से करीब 4.04 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर ली।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,912 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,468 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,337 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 107 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,129 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,464 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 665 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ और 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 599.88 अंक उछल कर 71,786.74 अंक के स्तर पर खुला। दिन के पहले सत्र के कारोबार में लिवालों और बिकवालों के बीच लगातार खींचतान होती रही। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 708.78 अंक की तेजी के साथ 71,895.64 अंक तक पहुंचा। बिकवाली का दबाव बनने पर ये लुढ़क कर 71,542.74 अंक तक भी आ गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 496.37 अंक की मजबूती के साथ 71,683.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 152.95 अंक की तेजी के साथ 21,615.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में जारी लिवाली और बिकवाली के कारण इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 208.35 अंक उछल कर 21,670.60 अंक तक पहुंचा। इसी तरह बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 21,575 अंक तक गोता भी लगाया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 160.15 अंक की बढ़त के साथ 21,622.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी 3.64 प्रतिशत, भारती एयरटेल 3.49 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.06 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.56 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक 3.21 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.04 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 0.73 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 0.17 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर