Wednesday, January 15, 2025
Homeहेडलाइंसखेलएमपी के बिजली कार्मिकों के लिए तत्काल लागू की जाए नई कैशलेश...

एमपी के बिजली कार्मिकों के लिए तत्काल लागू की जाए नई कैशलेश मेडिकल सुविधा, यूनाइटेड फोरम ने लिखा पत्र

यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एंड इंजीनियर्स मध्य प्रदेश के अध्यक्ष व्हीकेएस परिहार ने अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) एवं एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक को पत्र लिखकर वि‌द्युत कंपनियों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु छत्तीसगढ़ में लागू मेडिकल कैसलेस योजना को लागू करने की मांग की है।

व्हीकेएस परिहार ने कहा है कि फोरम के संज्ञान में आया है कि छत्तीसगढ़ पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु एक नई कैशलेश मेडिकल सुविधा (ISA) उपलब्ध करायी गयी है, जिसका अध्ययन करने हेतु एमपी की सभी कंपनियों के प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। फोरम द्वारा भी इस योजना का अध्ययन किया गया है एवं अध्ययन उपरांत आपसी चर्चा कर उक्त कैशलेश मेडिकल सुविधा को अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा पेंशनर्स के हित में पाया गया है।

इस कैशलेश मेडिकल सुविधा के लागू होने पर एमपी की विद्युत कंपनियों के लगभग 22000 नियमित कार्मिक, 6000 संविदा कार्मिक, 35000 पेंशनर्स एवं 20000 परिवार पेंशनर्स के साथ-साथ सभी के परिवार को जोड़कर लगभग 1,80,000 हितग्राहियों को इस कैशलेश मेडिकल सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। इस योजना के लागू होने से कंपनियों पर किसी भी प्रकार का कोई भी भार नहीं आयेगा ।

व्हीकेएस परिहार ने अनुरोध किया है कि उक्त कैशलेश मेडिकल योजना को पूर्ण अध्ययन उपरांत मप्र राज्य विद्युत मंडल की सभी उत्तरवर्ती कंपनियों के नियमित, संविदा कार्मिकों एवं पेशनर्स हेतु तुरंत लागू करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर