Thursday, January 9, 2025
Homeहेडलाइंसखेलसेन्ट्रल जीएसटी की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन में मारा छापा, 113...

सेन्ट्रल जीएसटी की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन में मारा छापा, 113 पैकेट पार्सल सीज

रायपुर (हि.स.)। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने सोमवार शाम को रायपुर रेलवे स्टेशन में छापा मारकर करीब 113 पैकेट के पार्सल सीज किए। यह सभी पार्सल बिना बिल के हैं। सभी पार्सल लीज बोगी से बुक होकर रायपुर पहुंचे थे।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, ये पार्सल शालिमार एक्सप्रेस से रायपुर आए थे और रायपुर में राधा स्वामी कार्गो के रमन लाल और सचिन जंघेल के नाम पर बुक (बतौर एजेंट के रूप में) होकर रायपुर पहुंचे थे। जैसे ही ये सामान रायपुर रेलवे स्टेशन पर उतरा टीम ने छापेमार कार्रवाई कर इसे जब्त किया। इसमें सचिन जंघेल के 81 पैकेट और बाकी रमन लाल के पार्सल बताएं जा रहे हैं। जीएसटी की टीम इस मामले में जांच में जुटी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर