Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डेयरी किसानों को दूध की सही कीमत दिलाने...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डेयरी किसानों को दूध की सही कीमत दिलाने के लिए सांची और अमूल की संयुक्त बैठक ली

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के दूध उत्पादकों से दूध की खरीद सुनिश्चित करने और डेयरी किसानों को दूध की सही कीमत दिलाने में मदद करने के लिए सांची और अमूल की संयुक्त बैठक ली। अहमदाबाद में 10 जनवरी को देर रात तक चली बैठक में विभिन्न संभवानाओं पर विचार किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुग्ध उत्पादकों के हितों और सहकारिता प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए दुग्ध संकलन, गुणवत्ता नियंत्रण, प्रसंस्करण, विपणन, क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, मानव संसाधन, डेयरी किसानों पर केंद्रित कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में मध्य प्रदेश एवं गुजरात के सहकारी दुग्ध महासंघों और दुग्ध संघों की संयुक्त सहभागिता का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में पशुपालन और डेयरी विकास राज्य मंत्री लखन पटेल, प्रबंध संचालक, गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (अमूल) जयेन मेहता, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राघवेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग गुलशन बामरा, प्रबंध संचालक एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (सांची) डॉ. सतीश कुमार, गुजरात से अध्यक्ष पंचमहल दुग्ध संघ जेठाभाई भारवाड तथा मितेश मेहता, प्रबंध संचालक, पंचमहल दुग्ध संघ उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अमूल तथा पंचमहल दुग्ध संघ की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर