Saturday, January 11, 2025
Homeहेडलाइंसखेलमुख्य सचिव ने दिए राज्य कर्मचारियों के पद्दोनति संबंधी कामों को प्राथमिकता...

मुख्य सचिव ने दिए राज्य कर्मचारियों के पद्दोनति संबंधी कामों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश

जयपुर (हि.स.)। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने निर्देश दिए कि राज्य कर्मचारी गुड गवर्नेंस की महत्वपूर्ण कड़ी है, इसलिए विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके पदोन्नति और अन्य सेवा संबंधी कामों को प्राथमिकता से निश्चित समय में पूरा करें। उन्होंने कहा कि समय पर पदोन्नति से कार्मिकों में काम के प्रति उत्साह की भावना बनी रहती है जिससे वे सुशासन में अपनी महती भूमिका अदा करते है।

पंत शुक्रवार को शासन सचिवालय में आयोजित सीनियर ऑफिसर्स मीटिंग की अध्यक्षता कर रहें थे। इस दौरान उन्होंने ई-फाइल निस्तारण समय को सिंगल डिजिट में करने, विधानसभा से लंबित प्रश्नों के समय पर जवाब भेजने, भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने, की परफॉरमेंस इंडिकेटर (केपीआई) के समुचित पालना के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि मिशन कर्मयोगी के तहत सभी सचिव एवं अधिकारी अपना नामांकन आवश्यक रूप से कर ‘रूल बेस्ड टू रोल बेस्ड’ सुशासन में अपनी भूमिका निभाएं और अन्य कार्मिकों को भी इसमें नामांकन के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लगभग 1038 प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं जिन्हें अधिकारी बिना भौतिक उपस्थिति के अपनी सहूलियत अनुसार पूरा कर सकते हैं।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शुभ्रा सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन अपर्णा अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण संदीप वर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार एवं सम्बंधित विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर