Tuesday, January 14, 2025
Homeहेडलाइंसखेलसीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का आह्वान: विशेष लोक अदालत में आगे आएं वकील...

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का आह्वान: विशेष लोक अदालत में आगे आएं वकील और पक्षकार

नई दिल्ली (हि.स.)। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के तत्वावधान में आयोजित विशेष लोक अदालत के बारे में वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में मामलों की संख्या को देखते हुए इस लोक अदालत का आयोजन किया गया है और जो इस विशेष लोक अदालत में निपटाए जा सकते हैं।

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा है कि इस विशेष लोक अदालत के लिए वकीलों और पक्षकारों को आगे आने आना चाहिए और इसके जरिए अपने मामलों का निस्तारण कराया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट अपने 75वें स्थापना वर्ष के मौके पर विशेष लोक अदालत का आयोजन कर रहा है।

विशेष लोक अदालत के दौरान सुप्रीम कोर्ट में उन लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा, जिनमें आपसी सुलह हो सकते हैं। इन मामलों में वैवाहिक विवाद, संपत्ति विवाद, मोटर दुर्घटना विवाद, भूमि अधिग्रहण और मुआवजा से जुड़े मामले, सेवा और श्रमिक विवाद से जुड़े मामले शामिल हैं। विशेष लोक अदालत के जरिये मामलों का त्वरित निपटारा हो पाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर