Friday, January 10, 2025
Homeहेडलाइंसखेलप्रधानमंत्री की अपील के बाद बॉलीवुड कपल ने बदला 'वेडिंग डेस्टिनेशन'

प्रधानमंत्री की अपील के बाद बॉलीवुड कपल ने बदला ‘वेडिंग डेस्टिनेशन’

बॉलीवुड में एक और विवाह की तैयारियां चल रही हैं। निर्माता जैकी भगनानी और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इस साल शादी करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बॉलीवुड के लोगों से देश से बाहर की बजाय भारत में ही शादी करने की अपील पर इस कपल ने अपना वेडिंग डेस्टिनेशन बदल दिया है। प्रधानमंत्री की अपील के बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने विदेशी वेडिंग डेस्टिनेशन निरस्त कर भारत में शादी करने का फैसला किया है।

लवबर्ड्स रकुल प्रीत और जैकी की शादी पिछले छह महीने से चर्चा में है। दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग मिडिल ईस्ट में रखा था। अब दोनाें ने आयोजन का वेन्यू बदल लिया है। अब उनकी शादी गोवा में होगी। फिलहाल दोनों के घर में शादी की धूम मची हुई है। चर्चा है कि दोनों 21 फरवरी को शादी करेंगे। प्रधानमंत्री अपील के बाद दोनों परिवारों ने रकुल प्रीत और जैकी की शादी की जगह बदलने के निर्णय की प्रशंसा हो रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर