Sunday, January 12, 2025
Homeहेडलाइंसखेलमेगा ब्लॉक के चलते जबलपुर-चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस एक-एक फेरे रहेगी निरस्त

मेगा ब्लॉक के चलते जबलपुर-चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस एक-एक फेरे रहेगी निरस्त

जबलपुर (लोकराग)। दक्षिण पूर्व मध्य रेल में निर्माण कार्य के अंतर्गत नागपुर मण्डल में गोंदिया-बल्लारशाह एवं गोंदिया हिरड़ामाली रेलखण्ड पर दिनाँक 19 जून 2024 को 20 घण्टे का मेगा ब्लॉक के चलते कई रेलगाड़ियाँ प्रभावित रहेगी। जिसके चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ अथवा टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस एक-एक ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।  

गाड़ी संख्या 22174 जबलपुर-चान्दा फोर्ट एक्सप्रेस 20 जून 2024 को जबलपुर से निरस्त रहेगी। 

गाड़ी संख्या 22173 चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस 20 जून 2024 को चान्दा फोर्ट से निरस्त रहेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर