Saturday, January 11, 2025
Homeहेडलाइंसखेलपीडब्ल्यूडी मंत्री से मिले बिजली कर्मी, मिला समस्याओं के निराकरण का आश्वासन

पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिले बिजली कर्मी, मिला समस्याओं के निराकरण का आश्वासन

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के द्वारा प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को बिजली कर्मियों और अनुकंपा आश्रितों की पीड़ा से अवगत कराया गया।

संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का उनके नागपाल गार्डन कार्यालय में पुष्पहारों से अभिनंदन कर बिजली विभाग के सभी वर्ग के कर्मचारियों एवं अनुकंपा आश्रितों की समस्याओं से अवगत कराया।

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि बिजली कर्मियों की जो समस्याएं हैं उसका निराकरण शीघ्र ही कराया जावेगा। इस दौरान संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, लखन सिंह राजपूत, किशोर घोड़ेकर आदि उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर