Wednesday, January 15, 2025
Homeहेडलाइंसखेलरनिंग रेलकर्मियों को मानसिक प्रताड़ना देने के विरोध में लामबंद हुए कर्मचारी,...

रनिंग रेलकर्मियों को मानसिक प्रताड़ना देने के विरोध में लामबंद हुए कर्मचारी, किया विरोध प्रदर्शन

रनिंग रेलकर्मियों को मानसिक प्रताड़ना देने के विरोध में आज 15 फरवरी को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने जबलपुर में क्रू बुकिंग लॉबी के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर कहा कि रंनिंग स्टॉफ को रेल प्रशासन बेहतर सुविधा देने के बजाय उनका शोषण कर रहा है।

संघ के मंडल सचिव डीपी अग्रवाल एवं संयुक्त महामंत्री, संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि रनिंग कर्मचारियों को रेल प्रशासन द्वारा मानसिक प्रताड़ना दिए जाने एवं विपरीत परिस्थितियो में करवाये जा रहे कार्य का विरोध किया जायेगा और यदि समय रहते रेल प्रशासन ने रेल कर्मियो को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया तो आगामी दिनों में आन्दोलन का स्वरूप उग्र होता जायेगा।

रनिंग रेलकर्मियों की की मांग है कि रनिंग कर्मचारियों को मानसिक प्रताड़ना देना बंद करे, रनिंग कर्मचारियों साथ ही महिला रनिंग कर्मचारियों को मुख्यालय से बाहर 72 घंटे रखना बंद करो, लंबी दूरी की मालगाड़ियाँ चलाना बंद करो, मेल एक्सप्रेस गाड़ियों की क्रू बीट बढ़ाना बंद करो, रनिंग रुम में सुविधाओं का विकास किया जाये, तीन दिन से अधिक छुट्टी स्वीकृत सीनि. डीईई द्वारा कराया जा रहा है इसे बंद किया जाये, रनिंग रुम में भोजन की गुणवत्ता में सुधार किया जाये, मु. लो. निरी. को लगातार प्रताड़ित करना बंद करे, रनिंग कर्मचारियों को ओवर आवर्स ड्यूटी कराना बंद करो, जबलपुर मंडल में रिक्त एलपी एवं एलपीपी तथा एएलपी पदो को तुरंत भरो, रनिंग कर्मचारियों को समय परिभत्ता में कटौती बंद करो, आये दिन टीआरओ ड्राइव/निर्देश आने और रनिंग स्टाफ को याद रखने की प्रताड़ना करना बंद करो, DAR का दुरुपयोग करना बंद करो, SPAD दुर्घटना में शामिल रनिंग कर्मचारियों को शीघ्र पुनः ड्यूटी पर लिया जाये।

इस दौरान संघ के एस.आर. बाउरी, मंतोष कुमार, संतोश त्रिवेणी, कुलदीप परसाई, एस.के. सिंह, यषविंद कुमार, रिंकु कुमार, योगेन्द्र, सुजीत साहू, भरत ठाकुर, इष्वर शंकर, एसएस वर्मा, रविचंद्र वंषी, अंकित यादव, विवेक महलोनिया जे.पी. मीना, दीना यादव, दीपक केसरी, हर्ष वर्मा, आर.ए. सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर