Tuesday, January 14, 2025
Homeहेडलाइंसखेलविद्युत कंपनियों के कार्मिकों ने ली शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ

विद्युत कंपनियों के कार्मिकों ने ली शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ

विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्त‍िभवन के मुख्य द्वार पर आज जिला प्रशासन की स्वीप समिति द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी’’ और मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी व मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अभ‍ियंता व कार्मिक उपस्थि‍त थे।

जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभ‍ियंता केएल वर्मा ने सभी विद्युत कंपनियों के कार्मि‍कों को शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता, पावर जनरेटिंग कंपनी के सीजीएम एसके शुक्ला, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सीजीएम एसएस दुबे, पूर्व क्षेत्र कंपनी के जीएम आरसी साहू, सिटी सर्क‍िल के अधीक्षण अभ‍ियंता संजय अरोरा, ग्रामीण सर्क‍िल के अधीक्षण अभ‍ियंता नीरज कुचिया सहित सभी कंपनियों के अभ‍ियंता व कार्मिक उपस्थि‍त थे।

जिला प्रशासन की स्वीप समिति के समन्वयक डा. प्रमोद श्रीवास्तव, जिला यूथ समन्वयक डा. अरूण शुक्ला व स्वीप समिति के सदस्य डा. एमके रिछारिया ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संयोजन व समन्वय किया। इस अवसर पर एक सेल्फी पाइंट शक्त‍िभवन के मुख्य द्वार पर स्थापित किया गया है। इस सेल्फी पाइंट पर प्रत्येक विद्युत कार्मिक सेल्फी ले कर चुनाव का पर्व-देश का गौरव विषय में अपनी सहभागिता दर्ज कर रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर