Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलरामनवमी पर अनाउंस होगी रणबीर स्टारर फिल्म 'रामायण'

रामनवमी पर अनाउंस होगी रणबीर स्टारर फिल्म ‘रामायण’

पिछले कई महीनों से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म ”रामायण” की चर्चा चल रही है। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। प्रभास की आदिपुरुष के बाद अब रणबीर-साई की फिल्म ”रामायण” से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। इसी तरह हाल ही में आई खबरों के मुताबिक रामनवमी के दिन नितेश तिवारी फिल्म ”रामायण” का ग्रैंड अनाउंसमेंट करने वाले हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक साई पल्लवी-रणबीर कपूर की ”रामायण” फिल्म की घोषणा अगले महीने अप्रैल में की जाएगी। रामनवमी के खास मौके पर नितेश तिवारी फिल्म ”रामायण” का ग्रैंड अनाउंसमेंट करेंगे। रामायण फिल्म की आधिकारिक घोषणा 17 अप्रैल को की जाएगी। चूंकि यह एक अखिल भारतीय परियोजना है, इसलिए ”रामायण” की घोषणा पूरे भारत में भव्य तरीके से की जाएगी।

बात करें ”रामायण” फिल्म की कास्टिंग की तो.. ”रामायण” फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्री राम की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। केजीएफ स्टार यश रावण की भूमिका निभाएंगे। सनी देओल हनुमान और बॉबी देओल कुंभकर्ण की भूमिका निभाएंगे। अभिनेत्री लारा दत्ता कैकेयी की भूमिका निभाएंगी और संभावना है कि अमिताभ बच्चन दशरथ की भूमिका निभाएंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर