Tuesday, January 7, 2025
Homeहेडलाइंसखेलआईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए एक भारतीय सहित...

आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए एक भारतीय सहित चार खिलाड़ी नामंकित

नई दिल्ली (हि.स.)। आईसीसी अवॉर्ड्स 2024 के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले खिलाड़ियों के नाम सामने आने लगे हैं। बीते दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों के नाम जारी किए थे। अब रविवार को आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की इस सूची में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा, पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को शामिल किया गया है।

अर्शदीप सिंह (भारत)

मैच 18, विकेट 36, औसत 13.5

पिछले कुछ वर्षों से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में भारतीय क्रिकेट टीम में मुख्य तेज गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं। इस प्रारूप में वह इस साल भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। साल 2024 में उन्होंने कुल 18 टी20 मैच खेले और 13.5 के औसत से कुल 36 विकेट अपने नाम किए।टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भी अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को खिताब जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फाइनल में खिताब के लिए 177 रनों का बचाव करते हुए उन्होंने जसप्रीत बुमराह का पूरा साथ दिया था और मैच के 19वें ओवर में सिर्फ 4 रन ही दिए थे। इसके चलते भारतीय टीम लक्ष्य को बचाने में कामयाब रही थी।

सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)

मैच 24, 573 रन, औसत 28.65

विकेट 24, औसत 22.25

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा भी टी20 क्रिकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड की रेस में शामिल हैं। सिकंदर रजा ने इस साल 24 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 573 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। सिकंदर रजा ने इस साल कुल 24 विकेट लिए हैं।

बाबर आजम (पाकिस्तान)

मैच 24, 738 रन, औसत 33.54

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम ने इस साल 24 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 33.54 की औसत से 738 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। वह टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड के भी काफी करीब हैं। इसके लिए उन्हें 8 रन की जरूरत है। फिलहाल भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा 4231 रनों के साथ सबसे आगे हैं लेकिन वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

मैच 15, 539 रन, औसत 38.5

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 2024 में टी20 में अपनी क्षमता दिखाई। इस साल उन्होंने 15 टी20 मैच खेलते हुए विस्फोटक अंदाज में 539 रन बनाए। उन्होंने ये रन 178.47 की स्ट्राइक रेट से बनाए। टी20 विश्व कप 2024 में भी अपना विस्फोटक अंदाज जारी रखा और 158.38 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर