Saturday, January 11, 2025
Homeहेडलाइंसखेलबुलंदशहर-खुर्जा सिटी सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 27 से 29 मई...

बुलंदशहर-खुर्जा सिटी सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 27 से 29 मई के बीच चार ट्रेनें निरस्त

मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल में बुलन्दशहर-खुर्जा सिटी सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लाक के कारण 27 मई से 29 मई के बीच 5 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। जिसमें 4 रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी और एक ट्रेन रिश्यूडिलिंग होकर चलेगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने रविवार रात्रि में विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ट्रेन संख्या 04280 मेरठ सिटी जंक्शन-खुर्जा जंक्शन जेसीओ 27 और 28 मई को कैंसिल रहेगी।

ट्रेन संख्या 04281 खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी जंक्शन जेसीओ और 04282 मेरठ सिटी जंक्शन-खुर्जा जंक्शन जेसीओ 27 व 28 मई को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 04279 खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी जंक्शन जेसीओ 28 और 29 मई को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 14164 मेरठ सिटी जंक्शन-सूबेदारगंज जेसीओ 28 मई को मेरठ सिटी जंक्शन से 300 मिनट रिश्यूडिलिंग होकर जाएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर