Thursday, January 9, 2025
Homeहेडलाइंसखेलमप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में मानव संसाधन एवं प्रशासन कार्यालय...

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में मानव संसाधन एवं प्रशासन कार्यालय को मिला आईएसओ अवार्ड

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग को आईएसओ 9001:2015 एवं 14001:2015 का दर्जा प्रदान किया गया है, यह दर्जा कार्यालय को क्‍वालिटी मैनेजमेंट सिस्‍टम और इनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्‍टम के अनुरूप कार्य किये जाने के फलस्‍वरूप प्रदान किया गया है।

कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग को मानव संसाधनों की नियुक्ति, कार्मिकों का  प्रशिक्षण एवं विकास, कार्मिको के लिये कल्‍याणकारी योजनायें तैयार किये जाने तथा उनका क्रियान्‍वयन, कामिर्कों के लिये सुरक्षित एवं नियोजन योग्‍य अनुकूल वातावरण तैयार किये जाने संबंधी कार्यों के लिये आईएसओ अवॉर्ड दिया गया है।

आईएसओ अवॉर्ड प्राप्‍त होने पर प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने मुख्‍य महाप्रबंधक (मा. संसा. एवं प्रशा.) श्रीमती नीता राठौर, उप मुख्‍य महाप्रबंधक एसके गिरिया, महाप्रबंधक आरसी साहू सहित अन्‍य सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवॉर्ड के लिये बधाई एवं शुभकामनायें दी। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर