Sunday, January 12, 2025
Homeहेडलाइंसखेलआईएमएफ ने 2024 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर अनुमान बढ़ाकर 6.8...

आईएमएफ ने 2024 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर अनुमान बढ़ाकर 6.8 फीसदी किया

वाशिंगटन (हि.स.)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। मूडीज के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वर्ष 2024 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दिया है। हालांकि, चीन की आर्थिक वृद्धि दर 4.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मंगलवार को जारी ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ के नवीनतम संस्करण में कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2024 में 6.8 फीसदी और वर्ष 2025 में 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है। आईएमएफ का यह अनुमान जनवरी की रिपोर्ट में 2024 के लिए भारत की सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि 6.5 फीसदी रहने का अनुमान से बेहतर है।

आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस तरह भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से बढ़ रही अर्थव्यवस्था बना हुआ है। हालांकि, इसी अवधि में चीन की वृद्धि दर 4.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2024 और वर्ष 2025 में भी पुरानी रफ्तार से जारी रहने का अनुमान है। वर्ष 2023 में अनुमानित वैश्विक वृद्धि दर 3.2 फीसदी रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने यह रिपोर्ट आईएमएफ और विश्व बैंक की सालाना बसंत बैठकों से पहले जारी की है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में रेटिंग एजेंसी मूडीज और एशियाई विकास बैंक ने वर्ष 2024 के लिए विकास दर के अनुमान को बढ़ाया है। वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 में सात फीसदी आर्थिक वृद्धि दर रहने का अनुमान जताया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर