Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसखेलपहले टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात

पहले टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का लक्ष्य दिया।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 ही रन बना सकी। भारत की ओर से टी नटराजन और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए वहीं दीपक चहर के खाते में एक विकेट आया।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। भारत की ओर से केएल राहुल 51 रन और रविन्द्र जडेजा ने 44 रन की पारी खेली। युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर