Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलवर्ल्ड बैंक की ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स रैंकिंग में भारत को मिला 116वां...

वर्ल्ड बैंक की ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स रैंकिंग में भारत को मिला 116वां स्थान

वर्ल्ड बैंक ने ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स की रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैकिंग में भारत को 174 देशों में 116वीं रैंक मिली है। वर्ल्ड बैंक के ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स के अनुसार भारत का स्कोर 0.49 है जबकि 2018 में यह स्कोर 0.44 था।

उल्लेखनीय है कि 2019 में वर्ल्ड बैंक की ओर से जारी की गई ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स की रैकिंग में भारत को 157 देशों में से 115वीं रैंकिंग दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार वर्ल्ड बैंक ने 2020 ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स में 174 देशों की शिक्षा और स्वास्थ्य का डाटा लिया है।

इन 174 देशों में दुनिया की कुल 98 प्रतिशत आबादी है. कोरोना से पहले यानी मार्च 2020 तक के इस ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स में बच्चों को प्रदान की जाने वाली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर महत्व दिया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर