शारजाह (हि.स.)। भारतीय अंडर 19 टीम ने बुधवार को अंडर-19 एशिया कप में यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। यूएई के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 16.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना श्रीलंका की टीम से होगा। यह मैच छह दिसंबर को खेला जाएगा।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम 44 ओवर में मात्र 137 रन पर ऑलआउट हो गई। यूएई के लिए सबसे ज्यादा रन रायन खान ने बनाए। रायन ने 48 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। रायन के अलावा अक्षत राय 26 रन, एथन डिसूजा ने 17 रन, उदिश सूरी 16 रन, आर्यन सक्सेना 9 रन, नूरुल्लाह अयोबी 9 रन, हर्ष देसाई 7 रन, अयान खान 5 रन, मुदित अग्रवाल चार रन और अली असगर शम्स ने दो रन का योगदान दिया। याइन राय खाता नहीं खोल सके थे।
भारतीय टीम की ओर से युद्धाजीत गुहा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। चेतन शर्मा और हार्दिक राज को दो-दो विकेट मिले, जबकि केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 143 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 46 गेंद में नाबाद 76 रन की जोरदार पारी खेली। वैभव ने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए। इसके अलावा आयुष म्हात्रे ने 51 गेंद में नाबाद 67 रन बनाए। आयुष ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए।