Sunday, January 12, 2025
HomeहेडलाइंसखेलIPL 2024: रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 9 रन से...

IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 9 रन से हराया

मुल्लांपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को उनके घरेलू मैदान मुल्लांपुर में नौ रनों से मात दी है। यह मुकाबला इतना रोचक रहा कि दूसरी पारी के 19वें ओवर तक मैच किसी भी करवट पलटी मारने का माद्दा दर्शा रही थी। हालांकि बुमराह और कोर्ट्जे की धारदार गेंदबाजी और मुंबई की शानदार फिल्डिंग खासकर कैचिंग ने मैच का रुख उनके पाले में पलट दिया। वैसे मैच भले ही मुंबई ने जिता हो लेकिन पंजाब के अनकैप्ड युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (28 गेंदों में 61 रन) ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया।

मुंबई इंडियंस की ओर से मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत बहुत ही निराशाजनक रही। पारी की 2.1 ओवर तक चार शुरुआती बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इनमें प्रभसिमरन सिंह (शून्य), राइली रूसो (01 रन), लियाम लिविंगस्टन (01 रन) और कप्तान सैम करन (6 रन) शामिल रहे। इसके बाद हरप्रीत सिंह (13रन) ने शशांक सिंह के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन ये जोड़ी ज्यादा देर नहीं टिकी। जितेश शर्मा भी मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि पिछले कुछ मैचों से पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ने खेवनहार की भूमिका निभाई है। इस मैच में भी फिर से उनकी पर उम्मीद का बोझ था। दोनों के बीच 34 रन साझेदारी भी हुई लेकिन तभी शशांक 41 रन बनाकर आउट हो गए। तब आशुतोष ने जानदार अंदाज में शॉट लगाने शुरू किए और हरप्रीत बराड़ के साथ मिलकर 30 गेंदों में 57 रन जोड़े। इस साझेदारी से पंजाब के जीत की उम्मीद बढ़ गई। लेकिन आखिर में आशुतोष बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से तेजतर्रार 61 रन की पारी खेली। इसके बाद बराड़ भी 31 रन बनाकर आउट हो गए। तब 8 गेंदों में पंजाब को जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी। कगिसो रबाडा ने पहली गेंद पर छक्का जड़कर टीम की आस बढ़ाई लेकिन 20वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन चुराने के चक्कर में वो रन आउट हो गए। इस तरह पंजाब की पूरी टीम 183 रन पर आउट हो गई। मुंबई के लिए बुमराह और कोर्ट्जे ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि आकाश मधवाल, हार्दिक पांड्या और श्रेयश गोपाल को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 192 रन बनाए। मुंबई के लिए एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन पारी खेली। सूर्या ने 53 गेंदो में 78 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा (36 रन) और तिलक वर्मा (34 रन) ने भी उनका अच्छा साथ दिया। जबकि कप्तान हार्दिक ने 10 रन और टिम डेविड ने 14 रन का योगदान किया। पंजाब के लिए हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। जबकि कप्तान सैम करन ने दो विकेट और कगिसो रबाडा ने एक विकेट चटकाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर