Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलआईआरसीटीसी भारत गौरव विशेष ट्रेन से कराएगा सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा, जानें...

आईआरसीटीसी भारत गौरव विशेष ट्रेन से कराएगा सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा, जानें कैसे करा सकेंगे बुकिंग

प्रयागराज (हि.स.)। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने रविवार को इस यात्रा के मुख्य आर्कषण के बारे में बताया कि इस गाड़ी में श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767-2 एसी (49 सीटें), 3 एसी (70 सीटें) एवं स्लीपर (648 सीटें) हैं। उतरने-चढ़ने के स्टेशन गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सिवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झाँसी, ललितपुर और बीना है। यात्रा 26 जून से 08 जुलाई तक की होगी। पैकेज में 2 एसी, 3 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन आदि है।

एसी बसों से स्थानीय भ्रमण सम्मिलित

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य 24300 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज मूल्य 22850 रुपये हैं। स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य 40600 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज मूल्य 38900 रुपये हैं। कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य 53800 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज मूल्य 51730 रुपये है।

पीआरओ ने बताया कि इसमें एलटीसी एवं ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये लखनऊ-9506890926, 8706785824, 8287930913, प्रयागराज जं-8287930935, 8595924294, कानपुर- 8595924298, 8287930930, ग्वालियर-8595924299, झांसी-8595924291, 8595924300, वाराणसी-8595924274 8287930937 आगरा-8287930916 7906870378, मथुरा-8171606123, गोरखपुर-8595924273, 8294814463, 8874982530 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर