Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलआईएसएल: ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी चेन्नइयन एफसी

आईएसएल: ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी चेन्नइयन एफसी

चेन्नई (हि.स.)। चेन्नइयन एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी शनिवार शाम चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में भिड़ेंगी, तो दोनों टीमों का लक्ष्य जीत से अपने अभियान को मजबूती देना होगा।

ईस्ट बंगाल एफसी आठ मैचों में एक जीत, एक ड्रा और छह हार से चार अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर बैठी है।

हालांकि ईस्ट बंगाल ने अपने पिछले मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-0 हराकर इस सीजन में जीत का स्वाद चखा थी। वहीं, चेन्नइयन एफसी 10 मैचों में तीन जीत, तीन ड्रा और चार हार से 12 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है। वो लगातार दो हार का सिलसिला खत्म करके जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।

चेन्नइयन ने कोलकाता की क्लबों के खिलाफ अपने पिछले दो आईएसएल मैच 0-1 के समान स्कोरलाइन से गंवाए हैं, जब वे 26 सितंबर, 2024 को मोहम्मडन एससी से और फिर 30 नवंबर, 2024 को मोहन बागान सुपर जायंट से हारे थे।

हालांकि, चेन्नइयन इस सीजन में 26.3% खेल समय तक बढ़त पर रही है, जो ईस्ट बंगाल एफसी के 10.5% से काफी अधिक है।

चेन्नइयन अपने पिछले दो मैचों में गोलरहित रहे हैं, जो दिसंबर 2023-फरवरी 2024 के बीच उनके पिछले खराब प्रदर्शन को दोहराता है, जब वे लगातार तीन मुकाबलों में गोल नहीं कर पाए थे।

ईस्ट बंगाल एफसी ने इस सीजन में पहली बार लगातार दो क्लीन शीट हासिल की है, जो उनकी डिफेंसिव मजबूती दिखाता है।

अनवर अली ने इस सीजन में तीन मैचों में 8+ क्लीयरेंस दर्ज किए हैं, जो स्टीफन एजे और एलेक्स साजी के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक है।

चेन्नइयन एफसी के स्कॉटिश हेड कोच ओवेन कॉयल को पूरा भरोसा है कि उनकी टीम हालिया असफलताओं के बावजूद, अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा, “हम अभी भी अच्छी स्थिति में हैं। इसलिए मैं आगे बढ़ने को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि आगामी मुकाबले घर पर हैं और हम पूरे अंक बटोर करके खुद को प्लेऑफ स्थानों पर वापस लाने की कोशिश कर सकते हैं। यही हमारी कोशिश रहेगी।”

ईस्ट बंगाल एफसी के स्पेनिश हेड कोच ऑस्कर ब्रुजोन ने कहा कि वह मरीना माचान्स की सामूहिक पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि घर या बाहर खेलने से परिणाम पर कोई प्रभाव पड़ेगा। मैं टीम के तौर चेन्नइयन एफसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहूंगा। वो लीग के शीर्ष-3 कोचों में से एक कोच के साथ बहुत बढ़िया टीम हैं।”

बता दें कि आईएसएल में दोनों टीमों के बीच आठ मुकाबले हुए हैं, जिसमें से चेन्नइयन एफसी ने दो बार जीत हासिल की है जबकि ईस्ट बंगाल एफसी एक मैच जीती है। पांच मैच ड्रा रहे हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर