Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलआईएसएल: पंजाब एफसी की नजरें लड़खड़ाती मोहम्मडन एससी के खिलाफ पूरे तीन...

आईएसएल: पंजाब एफसी की नजरें लड़खड़ाती मोहम्मडन एससी के खिलाफ पूरे तीन अंकों पर

नई दिल्ली (हि.स.)। पंजाब एफसी और मोहम्मडन एससी की टीमें अपने-अपने लक्ष्य लेकर शुक्रवार को शाम नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में भिड़ेंगी।

पंजाब एफसी आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार से 15 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि मोहम्मडन स्पोर्टिंग नौ मैचों में एक जीत, दो ड्रा और छह हार से पांच अंक लेकर 12वें स्थान पर है। पंजाब एफसी ने अपने पिछले मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी पर 3-0 की जीत हासिल की थी और इसी फॉर्म को घरेलू दर्शकों के सामने आगामी मैच में बरकरार रखना चाहेगी।

पंजाब ने आईएसएल में पहली बार किसी प्रतिद्वंद्वी का सामना करते हुए 11 मुकाबले खेले हैं, जिनमें वो जीती नहीं है। वो पांच ड्रा खेली है और छह मैच हारी है।

पंजाब ने अब तक इस सीजन में स्पॉट-किक पर गोल नहीं खाया है। इसके विपरीत, मोहम्मडन स्पोर्टिंग अब तक दो पेनल्टी गंवा चुकी है।

दूसरी तरफ मोहम्मडन ने आईएसएल 2024-25 में प्रति मैच 47.4 बार गेंद पर कब्जा जीता है। लेकिन उन्होंने 143.6 बार कब्जा गंवाया है, जो दूसरा सबसे ज्यादा है। मोहम्मडन ने 2024-25 में अपने पांच अवे मैचों में दस गोल खाए हैं, लेकिन केवल तीन गोल किए हैं।

पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस दिलम्पेरिस इस समय केवल मोहम्मडन एससी के खिलाफ अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मैं ईमानदारी से कहूं, तो मेरा ध्यान कल का मैच जीतने पर है और फिर उसके बाद हम आगामी मुकाबलों के लिए खुद को तैयार करेंगे।”

मोहम्मडन स्पोर्टिंग के रूसी हेड कोच एंड्री चेर्निशोव इस बात से भी संतुष्ट थे कि ब्लैक पैंथर्स गोल-स्कोरिंग के कई मौके बना रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हमारे लिए बड़ी समस्या यह रही है कि हम बहुत मौके बनाते हैं, लेकिन हम गोल नहीं कर पाते। हम अभ्यास में हर बार इस कमी पर काम करते हैं। जैसा कि मैंने पहले कहा, यह अच्छा है कि हमारे पास मौके हैं, हमारे पास हर मैच में तीन-चार मौके हैं, इसलिए हमें इन परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता है।”

बता दें कि यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच पहला मैच होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर