Wednesday, January 15, 2025
Homeहेडलाइंसखेलकिसानों को गुणवत्‍तापूर्ण बीज दिलाने जबलपुर जिला स्‍तरीय दल का हुआ गठन

किसानों को गुणवत्‍तापूर्ण बीज दिलाने जबलपुर जिला स्‍तरीय दल का हुआ गठन

जबलपुर जिले में खरीफ बोनी के लिये धान एवं मक्का के बीज का भंडारण शुरू हो चुका है। कृषको को उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता का बीज मिल सके, इसलिये उप संचालक कृषि रवि कुमार आम्रवंशी द्वारा सहायक संचालक कृषि श्रीमति कीर्ति वर्मा के नेतृत्व में जिला स्तरीय दल का गठन किया गया।

जिला स्तरीय दल द्वारा लगातार दो दिनो से विकासखंड पनागर एवं जबलपुर के बीज विक्रताओ के यहां निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिन प्रतिष्ठानो पर प्रिंसिपल सर्टिफिकेट लाइसेंस में नही जुडे थे या लायसेंस एक्‍सपायर हो गये थे, उनके स्टॉक का विक्रय प्रतिबंधित किया गया। वही जय देवी फर्टीलाइजर एवं किसान बीज भंडार में रिकार्ड का रखरखाव विधिवत संधारित नही होने के कारण उनको नोटिस जारी किया गया तथा एक सप्ताह में रिकार्ड पूर्ण कर उप संचालक कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही यह भी बताया गया कि अगर उनके द्वारा समय सीमा के अंदर रिकार्ड पूर्ण कर, नोटिस का संतोषप्रद उत्तर प्रस्तुत नही किया जाता है, तो बीज एक्ट 1968 के तहत उन पर कार्यवाही की जावेगी। पनागर से विकासखंड कंपनियो के सी एण्‍ड एफ गोदामों से तथा जबलपुर विकासखंड में कृषि धन एग्रो, जय देवी फर्टीलाइजर, किसान बीज भंडार एवं अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी आदि प्रतिष्ठानो से बीज के सेम्पल भी एकत्रित किये गये तथा गुणवत्ता जांच के लिये बीज परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गये हैं।

इस दल में जिला स्तर से जिला परामर्शदाता मुकेश बाबू मीणा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमति रश्मि परसाई, कृषि विकास अधिकारी बी.सी. नामदेव, कृषि विस्तार अधिकारी श्रीवास्तव, कृषि विस्तार अधिकारी प्रतिमा यादव कार्यवाही के दौरान उपस्थित थे। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर