Sunday, January 12, 2025
Homeहेडलाइंसखेलकार्तिक महाराज ने ममता बनर्जी को भेजा लीगल नोटिस, माफी न मांगने...

कार्तिक महाराज ने ममता बनर्जी को भेजा लीगल नोटिस, माफी न मांगने पर होगी कानूनी कार्रवाई

कोलकाता (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारत सेवा आश्रम के संन्यासी कार्तिक महाराज ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कानूनी नोटिस भेजा है।

अपने अधिवक्ता के जरिए भेजे गए नोटिस में कार्तिक महाराज ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जवाब देने के लिए चार दिनों का समय दिया है और 48 घंटे के भीतर माफी मांगने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ मानहानि का मामला करने की चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री को भेजे लीगल नोटिस में कार्तिक महाराज ने कहा है कि उन्होंने जानबूझकर उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उनकी मानहानि की कोशिश की। वे अगर माफी नहीं मांगती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर