Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेललोकसभा चुनाव 2024: यहां जानिए किस पार्टी ने जीती कितनी सीटें

लोकसभा चुनाव 2024: यहां जानिए किस पार्टी ने जीती कितनी सीटें

नई दिल्ली (हि.स.)। अठारहवीं लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में हुए मतदान की चार जून सुबह प्रारंभ हुई मतगणना मध्य रात्रि पूरी हुई। रात दो बजकर 20 मिनट पर सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों के परिणाम घोषित हुए। घोषित परिणामों में किसी भी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। सदन में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है।

चुनाव पूर्व घोषित भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को कुल 294 सीट प्राप्त हुई हैं। इस चुनाव में कांग्रेस सैकड़ा भी पार नहीं कर पाई और उसे 99 सीट पर संतोष करना पड़ा। कांग्रेस के इंडी गठबंधन को कुल 232 सीट प्राप्त हुई हैं।

अंतिम घोषित परिणामों के अनुसार नवगठित लोकसभा में दलीय स्थिति इस प्रकार होगी

भाजपा-240

कांग्रेस-99

सपा-37

तृणमूल कांग्रेस-29

डीएमके-22

टीडीपी-16

जेडीयू-12

शिवसेना (यूबीटी)-09

एनसीपी (शरद पवार)-08

शिवसेना (शिंदे)-07

एलजेपी-05

वाईएसआरसीपी-04

आरजेडी-04

सीपीआईएम-04

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग-03

आम आदमी पार्टी-03

झारखंड मुक्ति मोर्चा-03

जनसेना पार्टी-02

सीपीआई (एमएल)-02

वीसीके-02

जेडीएस-02

सीपीआई-02

आरएलडी-02

जेएंडके नेशनल कांग्रेस-02

यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी-01

असम गण परिषद-01

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा-01

केरला कांग्रेस-01

आरएसपी-01

एनसीपी-01

वाइस ऑफ पीपुल्स पार्टी-01

जारम पीपुल्स मूवमेंट-01

शिरोमणि अकाली दल-01

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी-01

भारत आदिवासी पार्टी-01

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा-01

एमडीएमके-01

आजाद समाज पार्टी-01

अपना दल (सोनेलाल)-01

एजेएसयू पार्टी-01

एआईएमआईएम-01

निर्दलीय-07

संबंधित समाचार

ताजा खबर