Friday, January 10, 2025
Homeहेडलाइंसखेलमध्य प्रदेश ने बनाया जीएसटी राजस्व संग्रहण का नया रिकॉर्ड, सीएम डॉ...

मध्य प्रदेश ने बनाया जीएसटी राजस्व संग्रहण का नया रिकॉर्ड, सीएम डॉ यादव ने दी बधाई

मध्य प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग ने जीएसटी राजस्व संग्रहण का नया रिकॉर्ड बनाया है।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा माह दिसंबर 2023 में 3304 करोड़ रुपये जीएसटी राजस्व प्राप्त किया गया है। यह राशि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के उपरांत किसी भी माह में प्राप्त सर्वाधिक राजस्व है।

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वाणिज्यिक कर विभाग की इस ऐतिहासिक उपलब्धि हेतु प्रदेश के कर्मठ करदाता, कर सलाहकार, चार्टर्ड एकाउंटेंटस एवं विभागीय अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

जीएसटी राजस्व के रिकॉर्ड संग्रहण पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक्स पर एक पोस्ट कर बधाई देते हुए कहा कि जीएसटी राजस्व के रिकॉर्ड संग्रहण की उपलब्धि पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और वाणिज्यिक कर विभाग की पूरी टीम को हार्दिक बधाई।

साथ ही हमारे प्रदेश के करदाताओं को भी उनके निरंतर समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अर्थ-व्यवस्था के अपने ऊंचे लक्ष्यों की प्राप्ति में मध्यप्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर