Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलइंटरनेशनल वुमेन्स डे पर सिर्फ सौ रुपये में दर्शक देख सकेंगे फिल्म...

इंटरनेशनल वुमेन्स डे पर सिर्फ सौ रुपये में दर्शक देख सकेंगे फिल्म ‘लापता लेडीज’

किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ के मेकर्स ने अपने दर्शकों को एक खास सरप्राइज दिया। फिल्म मेकर्स ने इंटरनेशनल वुमेन्स डे के खास मौके पर फिल्म ‘लापता लेडीज’ की टिकट प्राइज घटाकर सिर्फ 100 रुपये करने का ऐलान किया है।

जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस और किरण राव की निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च, 2024 को रिलीज होने के बाद से दर्शकों पर आकर्षित करने में अभी तक सफल रही है। जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की प्रस्तुति वाली फिल्म को बिप्लब गोस्वामी ने एक अवॉर्ड विनिंग कहानी के आधार पर लिखा है। फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग स्नेहा देसाई जबकि बाकी डायलॉग्स दिव्यनिधि शर्मा ने लिखे हैं। फिल्म मेकर्स ने इंटरनेशनल वुमेन्स डे पर देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म की टिकट एक सौ रुपये करने की घोषणा की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर