Tuesday, January 14, 2025
Homeहेडलाइंसखेलफिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते तलाक पर बोले मनोज बाजपेयी- आए दिन टूट...

फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते तलाक पर बोले मनोज बाजपेयी- आए दिन टूट रहे हैं रिश्ते

मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री के बेहद प्रभावशाली अभिनेता हैं। हाल ही में उनकी 100वीं फिल्म ‘भैयाजी’ रिलीज हुई। इस मौके पर दिए गए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी से अलग-अलग विषयों पर बातचीत हुई। इसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे तलाक पर बात की।

इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने कहा, “आप फैमिली कोर्ट जाएं और तलाक का रेट पूछोगे तो पता चलेगा कि समाज कहां आ गया है। यहां आए दिन रिश्ते टूट रहे हैं, तलाक हो रहे हैं। अब समाज में एकल परिवार व्यवस्था लागू हो गई है। इसके अपने फायदे हैं लेकिन हम अदालत में इसके नुकसान भी देख रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “इंडस्ट्री भी इसी समाज का हिस्सा है। लोग खुले विचारों वाले हो गए हैं, इसलिए समाज में जो बदलाव दिख रहा है, वह इंडस्ट्री में भी दिखेगा। पहले यहां इतने तलाक नहीं होते थे, जितने आज हो रहे हैं। अब लोगों की सोच बदल गई है, वे खुद को राज्य या देश से जोड़ते हैं, यह अच्छी बात है।”

हाल ही में मनोज बाजपेयी की ‘साइलेंस-2’ रिलीज हुई है। इस फिल्म ने भी ध्यान खींचा। अब फैंस का ध्यान उनकी आने वाली ‘फैमिली मैन’ सीरीज के अगले पार्ट पर केंद्रित हो गयी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर