Monday, January 13, 2025
Homeहेडलाइंसखेलभोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट सहित देश के अनेक एयरपोर्ट्स को बम...

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट सहित देश के अनेक एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल को बम से उड़ाने की धमकी रविवार को ईमेल के माध्यम से मिली है। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भोपाल के अलावा दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, गुवाहाटी, लखनऊ, पटना, अगरतला, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब 3:00 बजे पर भेजे गए ईमेल में एयरपोर्ट बिल्डिंग में बम रखे जाने की बात कही गई है। मेल करने वाले ने एक संदिग्ध ग्रुप का नाम भी लिखा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके साथ ही सीआईएसफ ने गांधीनगर पुलिस थाने को इसकी सूचना दी है। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ, पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। जांच में फिलहाल कुछ नहीं मिला है।

बताया गया है कि सीआईएसएफ के ऑफिशियल ई-मेल पर मेल कर भोपाल समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल में लिखा है कि एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एक्सप्लोजिव डिवाइस लगा दी है। कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को आप धमकी मत समझिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर